हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल लोक सेवा आयोग में अध्यक्ष पद को लेकर चल रहा इंतजार बुधवार को खत्म हो गया है। आईपीएस अधिकारी रामेश्वर सिंह ठाकुर को हिमाचल लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इस संबंध में सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। शपथ ग्रहण समारोह का समय फिलहाल तय नहीं है।
इससे पहले सरकार ने 17 अगस्त को लोकसेवा आयोग की सदस्य डॉ. रचना गुप्ता को अध्यक्ष बनाने की अधिसूचना जारी की थी। इनके साथ तीन सदस्यों के तौर पर राकेश शर्मा, राजेश शर्मा और ओपी शर्मा का चयन किया गया था।
राजभवन ने सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के आधार पर 18 अगस्त को सुबह 8:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने के लिए निमंत्रण पत्र बांटे। लेकिन ऐन मौके पर यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था।
18 अगस्त को डॉ. रचना गुप्ता की ओर से राज्यपाल को ई मेल के माध्यम से एक पत्र भेजकर व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अध्यक्ष बनने में असमर्थता जताई थी।
अब सरकार ने आईपीएस अधिकारी रामेश्वर सिंह ठाकुर को आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है।