हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भी रविवार को हिमाचल की रेणुका का जलवा जारी रहा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गोल्ड मेडल के लिए खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। इस टूर्नामेंट में भारत की सबसे सफल गेंदबाज रही शिमला की रेणुका का इस मैच में भी दबदबा देखने को मिला।
मैच का पहला विकेट भी रेणुका के नाम रहा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओपनर एलिसा हेली को पगबाधा आउट कराकर टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दी। इस मैच में रेणुका ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
फाइनल मुकाबले को लेकर रेणुका ने कड़ी तैयारी की थी। वायदा किया था कि अंतिम मैच में भी विकेट लेने के लिए कोई कसर नहीं छोडेंगी। रेणुका ने इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा 11 विकेट हासिल किए।
हालांकि 161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 152 रन ही बना सकी लेकिन देश की बेटियों ने भारत को रजत पदक दिला दिया।
हिमाचल को अपनी बेटी पर गर्व है।
ये भी पढ़ें..5जी लॉन्च, जानिए क्या अब बेकार हो जाएंगे आपके 4 जी फोन