हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। चुनावी साल में सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने प्लान तैयार कर लिया है। छत्तीसगढ़ के मख्यमंत्री और कांग्रेस के मुख्य पर्यवेक्षक भूपेश बघेल ने रविवार को हिमाचल विधानसभा सभा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं के साथ बैठक की और कई आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए हैं।
बैठक में पार्टी नेताओं से मिले फीडबैक के आधार पर आगे का प्लान तैयार किया गया है। बताया जा रहा है कि धानसभा चुनाव में सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाकर पार्टी को प्रचार करने के निर्देश दिए हैं।
चुनाव प्रचार को लेकर पार्टी नेताओं को समय समय पर दिए जाने वाले निर्देशों पर सख्ती से अमल करने को कहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में कांग्रेस की रैलियों में और आक्रमकता दिख सकती है।
बीते तीन महीने से पहले की कांग्रेस आक्रामक होकर रैलियां कर रही है। मुकेश अग्निहोत्री से लेकर विक्रमादित्य सिंह तक मुख्यमंत्री और सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी किए हुए है। ओल्ड पेंशन से लेकर किसानों और बागवानों के मुददों पर भी सरकार को घेर चुके है।
उधर, शिमला पहुंचे बघेल लौटने के बाद हाईकमान को रिपोर्ट सौंपेंगे। सोमवार को प्रदेश कांग्रेस की आम बैठक बुलाई गई है। इसमें प्रदेश पदाधिकारी, जिला और ब्लाकों के अध्यक्षों को बुलाया गया है।