हिमाचल रेडर टीम, शिमला। बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ खेलों में हिमाचली खिलाड़ी रेणुका ठाकुर का जलवा बरकरार है। देर रात खेले गए एक मुकाबले में रेणुका की कहर बरपाती गेंदों के आगे बारबाडोस की टीम ढेर हो गई।
हिमाचल के शिमला की इस खिलाड़ी ने महज 10 रन देकर चार खिलाड़ियों को आउट किया। रेणुका की गेंदबाजी का कहर इस कदर बरपा की कई खिलाड़ियों की तो गिल्लियां ही उड़ गई।
आपको बता दें कि कॉमनवेल्थ खेलों में टीम इंडिया अब सेमीफाइनल में पहुंच गई है। इस पूरे टूर्नामेंट में रेणुका का प्रदर्शन सबसे जबरदस्त रहा है।
हाल ही में टीम इंडिया में शामिल हुई रेणुका ठाकुर ने अब तक तीन मुकाबलों में 9 विकेट हासिल कर लिए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शुरुआती मुकाबले में रेणुका ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए थे।
हालांकि टीम इंडिया वह मैच हार गई थी। अब क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बारबाडोस की टीम का सामना टीम इंडिया से हुआ तो रेणुका का शानदार प्रदर्शन जारी रहा।
रेणुका ने 4 ओवर में महज 10 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। भारत यह मैच 100 रन से जीत गया।
उनकी जबर्दस्त गेंदबाजी का हर कोई फैन हो गया है हिमाचल में अभी से जश्न मनना शुरू हो गया है। यदि सेमीफाइनल मुकाबले में भी रेणुका का जलवा बरकरार रहता है तो कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार टीम इंडिया को मेडल मिलना तय है।