हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल की क्रिकेट टीम के कप्तान ऋषि धवन के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। धवन रणजी ट्रॉफी में 300 विकेट लेने वाले हिमाचल के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
अभी तक किसी भी हिमाचली खिलाड़ी ने यह कारनामा नहीं किया है। हरियाणा के खिलाफ खेले गए मैच में दूसरी विकेट लेते ही धवन के नाम यह रिकॉर्ड बन गया है।
वह रणजी के अब तक के इतिहास में 300 विकेट लेने वाले देश के 39वें क्रिकेटर हैं। इसके अलावा रणजी में 300 विकेट और 3000 रन बनाने वाले क्लब में भी ऋषि धवन शामिल हो गए हैं।
साल 2009 में धवन ने धर्मशाला में तमिलनाडु में अपना डेब्यू मैच खेला था। इसी मैच में उन्होंने पहली विकेट झटकी थी। ऋषि धवन ने 250 विकेट साल 2017 में हासिल किए।
हरियाणा के खिलाफ 300 विकेट इस सीजन के पहले मुकाबले में पूरे कर लिए हैं। एक रणजी सीजन में सबसे ज्यादा 49 विकेट लेने का रिकॉर्ड ऋषि धवन के नाम ही है।
साल 2013 में इन्होंने 49 विकेट हासिल किए थे। 21 बार पांच विकेट और दो बार दस विकेट ले चुके हैं। धवन अब तक 76 रणजी मुकाबले खेल चुके हैं।