हिमाचल के सीएम सुखविंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव, पीएम से बैठक टली, कैबिनेट पर भी संशय

हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कॉविड पॉजिटिव हो गए हैं। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात से पहले पीएमओ द्वारा संबंधित टेस्ट किए गये, इसमे वह कॉविड पॉजिटिव पाए गए।

अब प्रधानमंत्री से मुलाक़ात वर्चुअल संभव है। दिल्ली के हिमाचल भवन में मुख्यमंत्री क्वरंटाइन है। इससे उनके अगले कार्यक्रम में भी बदलाव संभव है।

पीएम से मिलने के बाद सीएम का हिमाचल शिमला वापस लौटने जा कार्यक्रम था। आज यानी सोमवार को शिमला के राजभवन में प्रोटेम स्पीकर की शपथ भी हैं।

21 दिसंबर को धर्मशाला में आभार रैली आयोजित होगी। 22 से 24 दिसंबर तक तपोवन धर्मशाला में उन्होंने विधानसभा के शीतकालीन सत्र रखा गया है।

संभव है कि इनमें अब सीएम नही होंगे। हिमाचल में मंत्रिमंडल का गठन भी लटक सकता है। साथ ही उनके सम्पर्क में आए नेताओं भी अब टेस्ट हो सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *