हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। एशिया कप के फाइनल मुकाबले में शनिवार को हिमाचल की बेटी रेणुका ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन किया है। रेणुका की कहर बरपाती गेंदों के आगे श्रीलंका की टीम ने घुटने टेक दिए।
फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। लेकिन रेणुका की स्विंग गेंदबाजी के आगे एक एक कर आधी टीम पावरप्ले में ही सिमट गई। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 65 रन ही बनाए।
टीम इंडिया को 8 विकेट से यह मैच जीत लिया। इस तरह टीम इंडिया एक बार फिर एशिया चैंपियन बन गयी है। फाइनल मैच में रेणुका प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई।
हिमाचल की बेटी रेणुका ने फाइनल मैच में तीन ओवर में सिर्फ पांच रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया। यह रेणुका का ही कहर था कि श्रीलंका की टीम 70 रन तक नहीं बना पाई।
इससे पहले भी कॉमनवेल्थ गेम्स में रेणुका ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी।