हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के चंबा से बड़ी खबर आ रही है। यहां च्यूगली सड़क पर बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। इस हादसे में एक की मौत हो गयी है जबकि तीन घायल बताए जा रहे है।
जानकारी के अनुसार तेलका- च्यूगली मार्ग पर शनिवार सुबह कैंची मोड़ के पास यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी च्यूगली सड़क से अनियंत्रित हो कर नीचे सड़क पर जा गिरी।
मृतक की पहचान रविंद्र कुमार के तौर पर हुई है। वहीं घायलों को पीएचसी डियूर ले जाया गया है।