हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। गुजरात के अहमदाबाद में चल रही 36वीं राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के कबड्डी में हिमाचल की बेटियों ने इतिहास रच दिया है। शनिवार को खेले गए फाइनल में महाराष्ट्र को हराकर बेटियों ने पहली बार गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम ऊंचा किया है।
टीम की रेडर निधि शर्मा, पुष्पा, साक्षी शर्मा और ज्योति ने जबरदस्त खेल से दर्शकों को प्रभावित किया। शनिवार शाम को हिमाचल का महाराष्ट्र के साथ मुकाबला हुआ। इसमें हिमाचल की टीम ने शुरू से दबदबा बना लिया था। टीम निर्धारित समय तक विपक्षी टीम पर हावी रही और मुकाबले को 27.22 से जीत लिया।
इससे पहले सेमीफाइनल में हिमाचल ने हरियाणा को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था। टीम के कोच संजीव ठाकुर ने बताया कि हिमाचल कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष राज कुमार ब्रांटा और सचिव कृष्ण लाल ने इस बार संतुलित टीम चुनी जिसका सार्थक परिणाम सामने आया है।
कुश्ती में राधा को रजत
प्रदेश की झोली में शनिवार को ही एक रजत पदक भी आया है। 68 किलो ग्राम भारवर्ग में महिला पहलवान राधा ने यह पदक जीता है। फाइनल में उनका मुकाबला हरियाणा की राधिका से हुआ। इसमें राधा हार गईं। इससे पहले राधा की बड़ी बहन रानी ने भी रजत पदक हासिल किया है। कुश्ती संघ के महासचिव जगदीश कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत की है।