शिमला: कुमारसैन में देर रात खाई में गिरी कार, चार लोगों की मौत

हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। जिला शिमला के कुमारसैन के ओड़ी-मशिनखड़ मार्ग के सोनाधर के पास शनिवार रात को कार दुर्घटना में 4 लोगों की मौके पर मौत हो हो गई है जबकि एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई है। कार ठियोग से थाचडू करेवथी की ओर आ रही कार थी गम्भीर रूप से घायल को रामपुर के खनेरी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम को एक गाड़ी ठियोग से थाचडू करेवथी की ओर आ रही थी, जैसे ही गाड़ी के सोनाधार के पास पहुचीं तो चालक का गाड़ी से नियंत्रित खो बैठा। इससे गाड़ी सड़क से करीब 250 मीटर नीचे जा गिरी।


गाड़ी दुर्घटना की सूचना मिलते है छबिशी क्षेञ के लोग मौके पर पहुंचकर मदद करने में जुट गए। इस दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचीं।

हादसे में गाड़ी मारूति कार एचपी 41-0545 में सवार केशव खाची (50) पुत्र कौल राम पीओ ठियोग, विजय राम पुत्र गंगा देव राम गांव मतियाना डाकघर डिगवा देवली जिला गोपाल बिहार, मिराज अली व शंम्भु अंसारी बिहार के तौर पर हुई है। जबकि घायल व्यक्ति का नाम नजीरुद्दीन अली है। मरने वालों में तीन प्रवासी मजदूर और एक व्यक्ति ठियोग का है। पुलिस ने मामला दर्जकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

डीएसपी रामपुर बुशहर चंद्रशेखर कायथ ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि देर रात को कुमारसैन के ओड़ी-मशिनखड़ मार्ग के सोनाधर में गाड़ी दुर्घटना ग्ररत हुई जिसमे 4 लोगों की मौके पर मौत हो चुकी है, जबकि अन्य एक व्यक्ति घायल है जिसका उपचार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *