हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल की बेटी रेणुका ठाकुर की स्विंग गेंदबाजी का कहर इस बार इंग्लैंड की टीम पर टूटा है। शनिवार को खेले गए मुकाबले में रेणुका की गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड टीम ने घुटने टेक दिए।
लीजेंड गेंदबाज झूलन गोस्वामी को शानदार विदाई देते हुए रेणुका ठाकुर ने 10 ओवर में महज 29 रन देकर 4 विकेट लिए। इंग्लैंड में यह रेणुका का अब तक तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था। इस शानदार प्रदर्शन के लिए रेणुका को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
रेणुका ने अंतिम मैच खेल रही झूलन के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की। 169 रनों के मामूली से स्कोर को बचाने के लिए मैदान पर उतरी रेणुका ने शुरुआती तीन विकेट झटककर इंग्लैंड को बैकफुट पर कर दिया। इंग्लैंड टीम इससे उबर नहीं पाई और मैच हार गई।