बारिश का कहरः कई सड़कें बंद, एंबुलेंस समेत सैकड़ों गाड़ियां फंसी, सिरमौर में भारी नुकसान

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में तीन दिन से जारी भारी से अब पहाड़ दरकने लगे है। कई जगह नालों का मलबा सड़कों पर आकर तबाही मचा रहा है। सिरमौर जिले में सड़क पर मलबा और पत्थर गिरने से सतौन रेणुकाजी सड़क बंद हो गई है।

यहां दर्जनों वाहनों सहित सैकड़ों यात्री फंस गए हैं। एक एंबुलेंस भी फंस गई है। बताया जा रहा है कि अब दूसरी एंबुलेंस बुलाकर मरीज को शिफ्ट किया गया है। यहां कई गांवों का संपर्क सड़क मार्ग से कट गया है।

सतौन रेणुकाजी सड़क पर टिक्कर खड्ड में फंसी गाड़ी को डोजर मशीन से निकाला गया। नेरीपुल सोलन मार्ग शिलाबाग के समीप भूस्खलन से बंद हो गया है। दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं हैं।

उधर कुल्लू और चंबा जिले में भी भारी नुकसान हुआ है। भूस्खलन से मनाली लेह और औट बंजार हाईवे कई जगह बंद हो गया है। हालांकि, इसे बहाल करने का काम भी शुरू हो चुका है। सिस्सू के पास पागलनाला में बाढ़ आने से मनाली लेह मार्ग बंद हो गया है।