हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल की बेटी रेणुका ठाकुर ने एक बार फिर हिमाचल को खुश और गर्व करने का मौका दिया है। भारतीय महिला और पुरुष टीम के लिए लांच की गई नई जर्सी की तस्वीरों में हिमाचल की क्रिकेटर रेणुका ठाकुर भी शामिल है।
इस पोस्टर के लिए बीसीसीआई ने कुल छह खिलाड़ियों का चयन किया गया था। ये सभी वे खिलाड़ी हैं जो बीते एक साल में शानदार प्रदर्शन कर बुलंदियों पर पहुंचे है। इनमें हिमाचल की रेणुका ने जगह बनाकर सबको गौरवान्वित कर दिया है। पहली बार टीम इंडिया की जर्सी लॉन्चिंग में किसी हिमाचली खिलाड़ी ने जगह बनाई है।
रेणुका को यह जगह ऐसे ही नहीं मिली है। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में जो प्रदर्शन किया, वह सबके लिए प्रेरणा बन गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आस्टेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के एक महीने पहले रविवार को भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों के लिए नई टी- 20 जर्सी को लांच किया।
पोस्टर में रेणुका ठाकुर भी शामिल हैं। उनके साथ पुरुष और महिला टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर के अलावा सूर्यकुमार यादव, शैफाली वर्मा, हार्दिक पांड्या भी हैं। जर्सी के पोस्टर में रेणुका की फोटो देखकर उनकी माता सुनीता ठाकुर की खुशी का ठिकाना नहीं है।