साजिश का अंदेशाः छात्रा को ब्लैकमेल कर बनवा रहे थे वीडियो, ये चार बातें भी आई सामने

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। मोहाली की एक यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में नहाती छात्राओं के वीडियो बनाने के मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी छात्रा समेत दो युवकों को गिरफतार किया है। ये दोनों युवक शिमला जिले के रहने वाले है।

एक रोहड़ू तो दूसरा ढली से पकड़ा गया है। मामले की जांच कर रही पुलिस ने शुरुआती जांच में जो खुलासे किए हैं वह चौंकाने वाले है। बताया जा रहा है कि रोहड़ू का युवक पहले से छात्रा को जानता था। इसने इसे प्यार में फंसाया और फिर इससे इसका वीडियो बनवाया। हालांकि, अब इस मामले में एक अन्य युवक का हाथ होने की बात भी सामने आ रही है। इसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

उधर, अंदेशा जताया जा रहा है कि इनमें से कुछ युवकों इस छात्रा को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था। इसलिए इस छात्रा से अन्य छात्राओं के वीडियो बनवाए जा रहे थे। हालांकि, पुलिस अभी इसके पुख्ता सबूत जुटा रही है लेकिन इस मामले में गहरी साजिश का अंदेशा सामने आ रहा है।

वहीं, इस मामले में एक और बात ये सामने आई है कि दोनों ही युवक सोशल मीडिया पर सक्रिय थे। शिमला में इनका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड भी नहीं है। एक और बड़ी बात जिस पर पुलिस जांच कर रही है, वह यह है कि आरोपियों के फोन पर अब लगातार मुंबई समेत दूसरे राज्यों से फोन कॉल्स आ रहे है।

ये कौन हैं और क्यों फोन कर रहे हैं, पुलिस इसकी भी जांच में जुट गई है। अंदेशा ये भी जताया जा रहा है कि कुछ वीडियो बेचे गए हैं। हालांकि, ढली से पकड़ा गया युवक इस मामले में पहले ही पुलिस के पास पहुंच गया था।

मामला सामने आने पर यह युवक खुद ढली थाने पहुंचा था। यहां इसने बताया कि इस मामले में उसकी तस्वीर वायरल की जा रही है। पुलिस भी जांच कर रही है कि इस युवक की डीपी लगाकर आखिर कौन इस मामले में शामिल था। युवक का वकील भी इसे बेगुनाह बता रहा है।

हालांकि, पंजाब पुलिस बाद में इसे भी पकड़कर ले गई है। तीनों को सात दिन का पुलिस रिमांड मिला है जिसके बाद सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।

सभी समझदार पाठकों से एक अपील भी

हिमाचल में कई लोगों ने इस मामले में अच्छी पहल शुरू की है। ये लोग सोशल मीडिया पर जिन लोगों के पास ऐसे वीडियो आए हैं, उन्हें डिलीट करने की अपील कर रहे है। लोगों का कहना है कि वीडियो हमारी बेटियों के हैं, इन्हें वायरल न किया जाए। आपसे भी अपील है कि बेटियों की मदद करें, फ़ोटो वीडियो वायरल न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *