हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा यानि टेट का रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिया है। इसमें टीजीटी नॉन मेडिकल में 90 फीसदी अभ्यर्थी फेल हो गए हैं।
इसके अलावा पंजाबी विषय की अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम 6.92 फीसदी रहा है। यह अन्य विषयों की अपेक्षा सबसे कम है। बोर्ड ने आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा जुुलाई में करवाई थी। कुल 48345 अभ्यर्थियों को रोलनंबर जारी किए गए थे।
बाद में परीक्षा में 44142 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। इसमें 11415 अभ्यर्थियों ने पास अंक हासिल किए थे। जेबीटी की अध्यापक पात्रता परीक्षा में 7888 अभ्यर्थी बैठे थे। इसमें 3053 पास हुए है।
शास्त्री टेट में 1829 में से 571 टीजीटी नॉन मेडिकल में 7293 में से 729 भाषा अध्यापक के 4441 अभ्यर्थियों में से 1563 अभ्यर्थी पास हुए हैं।
टीजीटी आर्ट्स के 16855 में 4466 टीजीटी मेडिकल के 5663 में से 1020 पंजाबी के 159 में से 11 और उर्दू टेट के 14 अभ्यर्थियों में से मात्र दो अभ्यर्थी पास घोषित किए गए हैं।