हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के सिरमौर जिला में होली की शाम हुए सड़क हादसे की पहेली सुलझ गई है। यह हादसा नहीं बल्कि हत्या थी। बाइक सवार दोनों युवकों को जानबूझ कर गाड़ी से टक्कर मारकर मौत के घाट उतारा गया था।
पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शुक्रवार को इस दोहरे हत्याकांड से जुड़े पहलुओं से पर्दा उठाया। बताया कि होली के दिन टोकियों गांव में बाता नदी के किनारे युवाओं के 2 गुटों में बीच किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया।
इस झगड़े में 2 युवकों को चोटें भी आई थीं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया। आपसी झड़प ही इस हत्याकांड की वजह बनी। झड़प के बाद गाड़ी में सवार 3 युवकों ने बाइक पर सवार अन्य 3 युवकों का पीछा किया और जानबूझ कर तेजी से बाइक को टक्कर मार दी।
घटना में बाइक पर सवार अजय और मनदीप कुमार निवासी बिलासपुर जिला यमुनानगर हरियाणा की मौके पर ही मौत हो गई थी। अमित नाम का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था।
मामला सड़क हादसे से जुड़ा लग रहा था। पुलिस ने मामले की जांच को आगे बढ़ाया। बाइक सवार घायल युवक के अलावा प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए गए। कुछ सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गईं। फुटेज में सामने आया कि तीनों युवक जानबूझ कर बाइक सवारों का पीछा कर रहे थे।