विधायक की गाड़ी को पास न देने पर थाना प्रभारी समेत 2 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के मंडी जिले में थाना प्रभारी धर्मपुर विकास शर्मा के अलावा दो पुलिस कर्मचारियों को शनिवार को लाइन हाजिर किया गया है।

इन पर एक विधायक की गाड़ी को पास न देने और सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण हटाने के दौरान प्रशासन का साथ नहीं देने समेत कई अन्य आरोप लगे हैं।

बताया जा रहा है कि जब विधायक अपने घर की ओर जा रहे थे, तो रास्ते में उनसे आगे पुलिस की गाड़ी जा रही थी।

पुलिस की गाड़ी में एसएचओ विकास शर्मा भी थे। विधायक की गाड़ी के चालक ने आगे निकलने के लिए हॉर्न बजाया, लेकिन उन्होंने उसे अनसुना कर दिया।

विधायक की गाड़ी को आगे निकलने के लिए जगह नहीं दी। इसके चलते इनके खिलाफ हुई शिकायत के बाद एसएचओ समेत दो पुलिस कर्मियों पर यह कार्रवाई हुई है।

आरोप ये भी है कि इन्होंने अवैध निर्माण हटाने में प्रशासन की कारवाई के दौरान सहयोग नही किया। बहरहाल इलाके में चर्चा यही है कि यह कार्रवाई नेता को पास न देने भर की है।

News source-amarujala.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *