हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के जिला सिरमौर में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां संगड़ाह में बोगधार के पास शनिवार देर रात एक पिकअप गाड़ी खाई में गिर गई।
हादसे में पिकअप में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान अरलू गांव निवासी के रूप में हुई है।
हादसे में अरलू गांव के चालक देवेंद्र कुमार और सुनील घायल हुए हैं। घायल सुनील को नौहराधार से राजगढ़ रैफर किया गया है।