
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के सोलन के धर्मपुर में मंगलवार सुबह तेज रफ्तार इनोवा ने 9 मजदूरों को कुचल दिया था। इसमें 5 की मौत हो गई थी। पुलिस ने इनोवा चालक को गिरफतार किया था।
अब पुलिस पूछताछ में चालक ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया जिसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। बताया जा रहा है कि आरोपी ड्राइवर के पास फोर व्हीलर चलाने का लाइसेंस ही नहीं था।
इसके पास सिर्फ टू व्हीलर चलाने का लाइसेंस है। इस इनोवा के कागजात भी मौके पर नहीं मिले। ऐसे में बिना लाइसेंस के ही गाड़ी चलाने की बड़ी लापरवाही सामने आई है।
इस हादसे में 5 घरों के चिराग बुझ गए। यह हादसा तेज रफ़्तार के कारण हुआ। टक्कर इतनी जोर से लगी कि 2 मजदूरों के शव बैरियर के बाहर मिले। मोटा क्रैश बैरियर भी पूरी तरह से टेढ़ा हो गया। हादसे में घायल हुए 2 लोगों की हालत अभी नाजुक बनी हुई है।