
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। शिमला के नेरवा क्षेत्र में एक ऑल्टो कार 200 मीटर गहरे नाले में जा गिरी। हादसे में कार सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन रास्ते में ही चारों ने दम तोड़ दिया। इनमें एक सेना का जवान भी शामिल था।
बताया जा रहा है कि सेना का जवान वापस ड्यूटी पर जा रहा था। यह छुट्टी काटकर वापस जा रहा था। इसके तीन दोस्त उसे छोड़ने के लिए नेरवा जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।
बताया जा रहा है कि ये युवक नेरवा की ओर आ रहे थे। केदी नेरवा मार्ग पर कार लगभग 200 मीटर नीचे नाले में जा गिरी। हादसा किन कारणों से हुआ, इसकी जांच की जा रही है।
