
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के जिला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत मल्यावर के बलोह गांव के पास सतलुज नदी में डूबे 2 युवकों के शव बैहनाजट्टां और धराड़सानी गांव के पास गोबिंद सागर झील में बरामद हुए हैं।
पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। जानकारी के अनुसार 2 सप्ताह पहले बलोह गांव के दो युवक आशीष राणा और राजेश कुमार जीप सहित सतलुज नदी में डूब गए थे।
पुलिस एवं जिला प्रशासन ने युवकों की खोज के लिए एनडीआरएफ, होमगार्ड एवं पुलिस की टीमें गठित की थीं। इन टीमों को पानी के तेज बहाव के कारण तलाश करने में कठिनाई आ रही थी।
अब पुलिस ने शवों काे पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।