
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल की राजधानी शिमला में नेपाल मूल के एक व्यक्ति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह मामला शिमला के भट्टाकुफर में सामने आया है।
यहां अज्ञात बदमाशों ने तेजधार हत्यार से व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। बाद में इसका शव पार्किंग में फैंक कर फरार हो गए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
व्यक्ति के चेहरे से लेकर शरीर पर कई तेजधार हत्यार से प्रहार के निशान है। पुलिस को बबलू खडक़ा पुत्र राम बहादुर नेपाल निवासी ने शिकायत दी है कि उसका बड़ा भाई बिट्टू छकड़ैल भट्टाकुफर में करियाणा की दुकान करता था।
इसकी चार बेटियां हैं। वीरवार को वह अपने भाई के साथ सुबह 10 बजे संजौली गया और शाम को साढ़े चार बजे कमरे में पहुंचे। देर रात उसका भाई कमरे नही था और कमरे का मुख्य दरवाजा भी खुला था।
भाई के फोन पर कई बार फोन किया लेकिन उसका नंबर व्यस्त आ रहा था। रात को मौसम खराब था और शिमला में बर्फबारी भी शुरू हो गई। वह सो गया। सुबह पता चला कि उसके भाई का शव भट्टाकुफर पार्किग में पड़ा है।
मौके पर पंहुचा तो देखा कि भाई का शव रास्ते में पड़ा था और इसकी मुंह, आंख और चेहरे पर चोटें लगी थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है