1. हिमाचल के पूर्व मंत्री रहे मनसा राम का आईजीएमसी शिमला में निधन हो गया है। वे कुछ दिन से बीमार चल रहे थे।
2. शिमला समेत प्रदेश के कई इलाकों में ताजा बर्फबारी, हिमाचल में 245 सड़कें बंद, 623 बिजली ट्रांसफार्मर ठप, कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट। राहत ये है कि रविवार से मौसम साफ होने का पूर्वानुमान है।
3. अदाणी समूह और ट्रक ऑपरेटरों के विवाद को आज एक माह पूरा हो गया है। प्लांट अभी तक बंद है। वहीं, आपरेटरों का प्रदर्शन जारी है।
4. प्रदेश के प्रसिद्ध चिंतपूर्णी मंदिर में हवन के लिए अब ऑनलाइन बुकिंग होगी। इस मंदिर में हवन के लिए लंबी वेटिंग भी चलती है। अब श्रद्धालुओं के लिए आनलाइन बुकिंग सेवा शुरू होने से सुविधा मिलेगी।
5. मकर संक्रांति पर रिवालसर झील में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, शिमला के ततापानी में भी हुआ स्नान। प्रदेश भर में जगह जगह खिचड़ी भी खिलाई गई।