हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में ना सिर्फ पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल कर दिया है बल्कि महिलाओं को 1500 रूपये मासिक भत्ता देने और युवाओं के लिए एक लाख नौकरियां देने को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है।
कैबिनेट ने महिलाओं को प्रतिमाह 1500-1500 रुपये देने और बेरोजगारों को एक लाख रोजगार दिलाने के लिए मंत्रिमंडलीय उप समितियां गठित कीं।
प्रदेश में 18 से 60 वर्ष की हर महिला को 1500 रुपये मासिक देने के लिए मंत्री धनीराम शांडिल, चंद्र कुमार और अनिरुद्ध सिंह की सदस्यता वाली एक उप समिति बनाई गई।
एक लाख लोगों को रोजगार दिलाने के लिए भी कैबिनेट सब कमेटी बनाई गई है। इसमें हर्षवर्द्धन चौहान, जगत सिंह नेगी और रोहित ठाकुर होंगे।
यह कमेटी भी एक महीने में अपनी रिपोर्ट देगी। सुक्खू ने कहा कि इन दोनों गारंटियों को इसी साल लागू करेंगे। अन्य गारंटियां आगामी पांच वर्ष में लागू करेंगे।