
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के सिरमौर में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पांवटा साहिब के नारीवाला में एक हादसे में तीन साल के मासूम की मौत हो गई। तेज रफ्तार बाइक ने मासूम को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बच्चे की मां यहां गोंदपुर दवा कंपनी में काम करती है। यह मूलतः उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं।
पुलिस केे दी शिकायत के अनुसार प्रियांश (3साल) नारीवाला में एक ढाबे पास खड़ा था, तो उसी समय राजबन की तरफ से आई एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया।
बाइक टक्कर लगने से घायल हुए प्रियांश को पांवटा अस्पताल लाया गया, जहां से उसे हायर सैंटर रैफर कर दिया गया। परिजन बच्चे को हरियाणा के यमुनानगर ले गए, जहां पर उसने दम तोड़ दिया।