हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। देश के बहुचर्चित श्रद्धा हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। हत्यारा आफताब पहले हिमाचल की वादियों में श्रद्धा को मारने का प्लान बना रहा था। पुलिस के अनुसार मामले की जांच में यह खुलासा हुआ है।
दिल्ली पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी श्रद्धा को कुल्लू के मणिकर्ण और मनाली घूमने के बाद कांगड़ा के बीड़ में भी लेकर आया था। इसकी पहाड़ों में उसकी हत्या करने की योजना थी।
हालांकि, वह सफल नहीं हो पाया। इन जगहों पर सैलानियों की काफी आवाजाही है। ऐसे में यहां मारने का प्लान बदल दिया। 15 मई को हिमाचल से दिल्ली पहुंचने के बाद 18 मई को आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी थी। उसके शव के 35 टुकड़े कर जंगल में फेंक दिए थे।
अब दिल्ली पुलिस आरोपी को हिमाचल लाने वाली है। यहां हत्या से पहले के सीन रीक्रीएट किए जाएंगे। आरोपी इन दिनों पुलिस कस्टडी में है।