हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। शिमला के उपमंडल ठियोग में एनएच 05 पर सरुवन के पास एक पिकअप के गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत गई है। हादसा वीरवार राम का है, लेकिन इसका पता शुक्रवार शाम जाकर लगा।
लोगों ने खाई में पिकअप गिरी देखी जिसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस टीम ने गहरी खाई से शव बाहर निकाले। अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है कि यह पिकअप रामपुर से शिमला की ओर जा रही थी। हादसा रात के समय हुआ जिसका किसी को पता नहीं लगा। जिस जगह पर यह हादसा हुआ वहां आसपास कोई मकान भी नहीं है।
शुक्रवार देर शाम के बकरियां चराने वाले गद्दी समुदाय के लोगों ने दुर्र्घटनाग्रस्त वाहन देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को गहरी खाई से बाहर निकाला। अब पुलिस छानबीन कर रही है।