पैसों के लेन देन को लेकर पार्टनर की हत्या, जंगल में दबाया शव, डेढ़ महीने बाद खुलासा

हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के मंडी जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां सरकाघाट के चंदेश में कबाड़ का काम करने वाले व्यापारी ने अपने पार्टनर की पैसों के लेनदेन के विवाद के चलते हत्या कर दी।

हत्या के बाद शव जंगल में दबा दिया ताकि किसी को उस पर कोई शक न हो। अब करीब डेढ़ माह बाद मामले का खुलासा हुआ है।

पुलिस के अनुसार चंदेश पंचायत में कबाड़ का व्यापार करने वाले बालम राम और जगदीश चंद्र ने पहले साथ बैठ कर जमकर शराब पी। फिर पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों में मारपीट हुई।

सिर पर गंभीर चोट लगने से जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ने रात को शव को दूर जंगल में दबा  दिया। यह घटना 3 अक्टूबर की बताई जा रही है।

जब जगदीश कई दिन बाद भी घर नहीं पहुंचा तो 14 अक्टूबर को पत्नी कृष्णा देवी गांव रोपड़ी पंचायत गहरा ने सरकाघाट थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

जांच में सामने आया कि जगदीश को अंतिम बार बालम राम की दुकान में झगड़ते हुए देखा गया था और उसके बाद से ही जगदीश दिखाई नहीं दिया।

शक के आधार पर पुलिस ने बालम राम से कड़ाई से पूछताछ की और उसने सच उगल दिया। शुक्रवार शाम को एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं और शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेजा। आरोपी को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *