हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। चंबा जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां जंगल में लकड़ी लेने गई महिला को भालू ने हमला कर लहुलूहान कर दिया।
महिला की पहचान शीना पत्नी लतीफ निवासी मिंडु पंचायत जडेरा के रूप में है। गंभीर रूप से घायल महिला को चारपाई पर उठाकर मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया। महिला के गले और सर में चोटें लगी है।
सड़क न होने से इसे अस्पताल ले जाने में भी परेशानी आयी। डीएफओ चंबा अमित मेहरा ने कहा कि पीड़ित महिला को विभागीय सहायता दी जाएगी।