हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। जिला शिमला के ठियोग की सतोग पंचायत के अलोटी गांव में एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई है। यहां एक बोलेरो गाड़ी लुढ़कते हुए खेतों में जा गिरी।
पुलिस के अनुसार दयाराम नाम के व्यक्ति ने अपनी बोलेरो गाड़ी सड़क किनारे खड़ी की और वह वाहन से उतर गया। वह हैंड ब्रेक लगाना भूल गया। इसी बीच अचानक गाड़ी ढलान से लुढ़कती हुई लगभग 150 फुट नीचे खेतों में जा गिरी।
इस गाड़ी की पिछली सीट पर बैठी उसकी मां विद्या देवी की दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने वाहन चालक के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है।