हिमाचल के मंडी जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ। यहां रस्सी के झूले में गर्दन फंसने से दम घुटने के कारण एक बच्ची की मौत हो गई है। यह हादसा शनिवार दोपहर को हुआ है।
जानकारी के अनुसार सरकाघाट क्षेत्र में ब्रह्मदास की दोनों बेटियां शनिवार दोपहर को स्कूल से घर पहुंचीं थी। घर पर खाना खाने के बाद दोनों अपने कमरे में रस्सी से बनाए झूलों में झूलने लगीं।
इसी बीच अचानक तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली बड़ी बेटी श्वेता की गर्दन झूले की रस्सी में फंस गई। यह देख छोटी बेटी ने मां को बताया। जब तक मां दौड़ते हुए कमरे में पहुंचीं तब तक श्वेता बेहोश पड़ी थी।
इसके बाद बेहोशी की हालत में श्वेता को सरकाघाट अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक बच्ची के पिता ब्रह्मदास मनाली में निजी नौकरी करते हैं और माता गृहणी है।