
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के गगरेट क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल में हेडमास्ट और एक अन्य टीचर स्कूल में ही कॉकटेल पार्टी करते पकड़े गए। गांव के लोगों को इन पर काफी पहले से शक था। अब इन्हें रंगे हाथ भी पकड़ लिया। गांव के लोगों ने इनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार स्कूल बंद होने के बाद दोनों हेडमास्टर के दफ्तर में ही शराब पीने बैठ जाते थे। गांव के लोगों ने टीचर को एक दुकान से सोडा की बोतल लेते देखा। इसके बाद पीछा किया तो यह हेडमास्टर के कमरे में चला गया।
यहां दरवाजा बंद कर पार्टी शुरू कर दी। ग्रामीणों ने दरवाजा खोला और पार्टी करते हुए दोनों की वीडियो बनाकर दी। इसे डीसी को भी भेजा और दोनों को तुरंत हटाने की मांग की। गांव के लोगों का कहना है कि दोनों पार्टी करते रहे लेकिन स्कूल से बाहर होनी चाहिए। स्कूल विद्या का मंदिर है। यहां यदि शराब पीने बैठ गए तो शिक्षा का क्या होगा।