हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के स्कूलों में सेवाएं दे रहे वोकेशनल अध्यापक 11 अक्तूबर के बाद सामूहिक मुंडन करवाने जा रहे हैँ। सरकार से लगातार मिल रहे आश्वासनों और उनके लिए कोई स्थायी नीति न बनाए जाने से नाराज शिक्षकों ने अब बड़ा फैसला ले लिया है।
वोकेशनल टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला कांगड़ा के अध्यक्ष गौरव मेहता ने धर्मशाला में आयोजित प्रेसवार्ता में चेताया कि 11 अक्तूबर की कैबिनेट में यदि सरकार ने इन शिक्षकों के हित में कोई निर्णय नहीं लिया तो सामूहिक मुंडन करवाने के साथ आंदोलन की अगली रणनीति बनाई जाएगी।
प्रदेश में दो हजार से ज्यादा वोकेशन टीचर्स है। बढ़ती महंगाई के बावजूद 15 हजार रुपये वेतन दिया जा रहा है। हालांकि, कागजों में वेतन 19 हजार दर्शाया गया है। हरियाणा सरकार इन शिक्षकों के लिए पॉलिसी बना चुकी है, लेकिन हिमाचल सरकार ने बार-बार मांग उठाने के बावजूद इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है।
सरकारी अनदेखी के चलते वोकेशनल टीचर्स काले बिल्ले लगाकर अपना विरोध जताकर सरकार का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।