कांग्रेस में 39 प्रत्याशियों के टिकट फाइनल, 22 सीटों पर कल बुलाई गई बैठक

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से 39 टिकट फाइनल करने का दावा किया गया है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी ने 39 प्रत्याशी तय कर दिए हैं।

इन सभी को फोन पर सूचना दे दी गई है। वर्तमान विधायकों सहित कई वरिष्ठ नेता भी इसमें शामिल हैं। ये सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। गुरुवार को नई दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए सुक्खू ने कहा कि प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करने की अब सिर्फ औपचारिकता शेष रह गई है।

वहीं, 22 सीटों के लिए भेजे गए चार से अधिक दावेदारों के पैनल पर शुक्रवार को स्क्रीनिंग कमेटी मंथन करेगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपादास मुंशी की अध्यक्षता में शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे नई दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। इस बैठक में दावेदारों के नाम शार्ट लिस्ट कर नए पैनल तैयार किए जाएंगे।


आठ अक्तूबर को पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक संभावित है। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के दौरान शिमला शहर, ठियोग, चौपाल, लाहौल-स्पीति, बिलासपुर सदर, हमीरपुर सदर, भोरंज, चुराह, इंदौरा, शाहपुर, सुलह, देहरा, जसवां परागपुर, जयसिंहपुर, कांगड़ा, बैजनाथ, जोगिंद्रनगर, धर्मपुर, मंडी सदर, नाचन, सिराज और कुटलैहड़ की सीटों के लिए दावेदारों के नाम शार्ट लिस्ट किए जाएंगे।

इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू, नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, सह प्रभारी संजय दत्त, गुरकीरत सिंह कोटली, तेजेंद्र पाल सिंह बिट्टू, धीरज गुर्जर और उमंग सिंघर भी मौजूद रहेंगे। स्क्रीनिंग कमेटी दावेदारों के पैनल बनाकर केंद्रीय चुनाव कमेटी की मंजूरी को भेजेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *