हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के धर्मशाला से बड़ी खबर आ रही है। यहां स्टेशन फायर ऑफिसर एसके चौधरी को विजिलेंस ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।
बताया जा रहा है कि फायर ऑफिसर एनओसी देने की ऐवज में पैसों की मांग कर रहा था, लेकिन विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाकर रंगे हाथ पकड़ लिया।
फायर ऑफिसर ने एक निर्माणाधीन भवन में अग्नि सुरक्षा फिटिंग की स्थापना के लिए एनओसी जारी करने के लिए ठेकेदार दीपक गुलेरिया से पैसों की मांग की थी।
वहीं इस संदर्भ में एएसपी कांगड़ा जोन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि विजिलेंस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल में एनओसी देने के नाम पर किसी दमकल अधिकारी के रिश्वत लेते पकड़े जाने का यह अपनी तरह का पहला मामला बताया जा रहा है ।