हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। सोशल मीडिया पर हिमाचल के एक कथित नेता का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह नेता फोन पर एक स्कूल के प्रिंसिपल को धमकी देते सुने जा सकते हैं।
नेता कह रहे हैं कि यदि उनके रिश्तदार के बच्चे को एडमिशन नहीं दी गई तो वो अपने एक आला नेता से खड़काई करवा देंगे।
यह कथित नेता दाखिला ना करने पर प्रिंसिपल का अफगानिस्तान तबादला करवा देने की भी धमकी दे रहे है। हालांकि प्रिंसिपल कह रहे हैं कि अब एडमिशन नहीं हो सकता।
मैनेजमेंट और नेताओं का कोटा अब खत्म कर दिया गया है। ऐसे में दाखिला नहीं करवा सकते हैं। लेकिन नेता दबाव डाल रहे हैं कि दाखिला करवाना होगा।
यह ऑडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिस नेता का यह ऑडियो बताया जा रहा है, वह पहले भी बच्चे को थप्पड़ मारने को लेकर चर्चा में रहा है। विपक्ष के लोग इस ऑडियो को खूब वायरल कर रहे है।
हालांकि चुनावी साल में ऐसे ऑडियो वायरल होना नई बात नही है। कई बार नेता को बदनाम करने के लिए भी ऑडियो और वीडियो वायरल होते रहे है।
अब धमकी वाला ऑडियो कितना सही है, इसकी पुष्टि कोई नही कर रहा। हिमाचल रेडर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे वीडियो की पुष्टि नहीं करता। ऐसे में वायरल करने से बचें।