हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के बद्दी में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाली एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। इसके पति का शव भी पंखे से लटका मिला है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पाया कि पत्नी की हत्या करने के बाद पति फंदे में झूल गया है। फिलहाल जांच चल रही है। पुलिस के अनुसार यूपी का रहने वाला युवक अपनी पत्नी के साथ इस कालोनी में रहता था।
इसकी दो बेटियां हैं। एक छह और दूसरी चार साल की हैं। पुलिस पूछताछ में पता चला कि वीरवार शाम को चार बजे युवक अपनी बेटियों को पड़ोसी के घर छोड़ आया। बोला कि एक घंटे बाद वापस ले जाएगा।
इसके बाद अपने कमरे में लौट गया। जब एक घंटे बाद भी यह वापस नहीं आया तो पड़ोसी बेटियों को लेकर इसके कमरे पर पहुंच गए। यहां देखा तो सभी सन्न रह गए। यहां बच्चियों की मां का गला रेता मिला जबकि इसका पति फंदे से झूल रहा था।
पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।