हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में पशुओं में फैल रहे लंपी त्वचा रोग के मामलों के बाद प्रदेश सरकार ने पशुओं की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी है। इसके अलावा वाहनों में इनकी आवाजाही पर भी पाबंदी लगाई गई है।
सरकार ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है। प्रदेश में इस रोग से अब तक 79 पशुओं की मौत हो चुकी है। 1351 बीमारी से ग्रस्त हुए हैं। इस बीमारी के लक्ष्ण सबसे पहले सिरमौर, सोलन जिले में सामने आए थे।
अब बाकी जिलों में भी इस बीमारी के लक्ष्ण पशुओं में देखने को मिल रहे हैं। पहले यह रोग गुजरात, राजस्थान समेत बाकी राज्यों में थी। इस पर लगाम लग पाती, इससे पहले ही यह अन्य राज्यों में भी फैल गई।
सिरमौर जिले में इस बीमारी के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके बाद सरकार ने यहां चार एपिसेंटर बनाए हैं। एपिसेंटर के पांच किलोमीटर के दायरे में मवेशियों का टीकाकरण किया जाएगा।