
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में भारी बारिश का कहर वीरवार दिन भर जारी रहा। शाम के समय कई इलाकों में बाढ़ आने की सूचना है। जिला कुल्लू में भी बाढ़ से तबाही हुई है।
अब वीरवार शाम को खबर आ रही है कि यहां तोजिंग नाले के पास दो बारातें फंस गई हैं। नाले में बाढ़ इतनी ज्यादा है कि पैदल पार करना तक मुश्किल हो रहा है। ऐसे में मजबूरन सारी गाड़ियां सड़क पर खड़ी है।
रात 9 बजे तक मौके पर लोग तो जुटे हैं, लेकिन सड़क बहाल नहीं हो पाई है। वहीं, दोनों बारातों के दूल्हा दूल्हन सड़क पर बैठे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों बारातें कुल्लू से लाहौल जा रही हैं।
कुल्लू के आनी में बाढ़ से कई दुकानें बह गई है। मंडी जिले में कई इलाके जलमग्न हो गए हैं।