हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। टमाटर के साथ अब हिमाचली किसानों के चेहरे पर भी लाली लौटने वाली है। करीब डेढ़ महीने से हिमाचली टमाटर को रेट नहीं मिल रहे थे। किसानों ने कम रेट मिलने के कारण खेत से टमाटर निकालना ही बंद कर दिया था।
लेकिन अब अचानक रेट में उछाल शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि बंगलूरू से दिल्ली सब्जी मंडी के लिए टमाटर की लोडिंग बंद होने के बाद प्रदेश के टमाटर की मांग बढ़ गई है। इससे दाम भी बढ़ने शुरू हो गए हैं।
वीरवार को सब्जी मंडी सोलन में 25 किलो टमाटर का क्रेट 450 से 500 रुपये तक बिका। अभी तक यह क्रेट 150 से 250 रुपये तक बिक रहा था। प्रदेश के सोलन, सिरमौर, शिमला के अलावा प्रदेश के मैदानी इलाकों में काफी मात्रा में टमाटर पैदा होता है।
लेकिन शुरुआत से ही टमाटर के रेट बेहद कम थे। जानकारी के अनुसार सब्जी मंडी सोलन में अभी तक तीन लाख 12 हजार, 640 क्रेट पहुंच गए हैं, लेकिन अभी तक किसानों को 150 से 250 रुपये तक दाम मिल रहे थे।
अब बारिश से बाहरी राज्यों में फसलें खराब होने के बाद प्रदेश के टमाटर की मांग के साथ दाम भी बढ़ गए हैं। हालांकि, पिछले वर्ष भी किसानों को अगस्त से टमाटर के अच्छे दाम मिलने शुरू हुए थे।
जिला सोलन में सिरमौर, शिमला के करसोग का टमाटर भी पहुंच रहा है। पहले टमाटर के दाम कम होने से संबंधित तीनों जिलों के किसान निराश थे, लेकिन अब टमाटर के दाम बढ़ने से उनके चेहरे पर रौनक भी आने लग गई है।