हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के सोलन जिला में कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर फोरलेन टनल को जोड़ने वाले फ्लाईओवर का एक हिस्सा ढह गया है।
यह घटना वीरवार दोपहर बाद की बताई जा रही है। सड़क धंसने से यहां खड़ी दो गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गई। ये भी मलबे समेत पहाड़ी से नीचे लुढ़क गई है। उधर, हाइवे को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि इन गाड़ियों में कोई नहीं था। पुलिस के अनुसार टनल वाले मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया है।