हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के सोलन जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां शिमला कालका रेलवे लाइन पर चलती ट्रेन पर एक पेड़ गिर गया है।
जानकारी के अनुसार पेड़ रहने से ट्रेन के इंजन को नुकसान पहुंचा है। इसे खड़ा कर दिया गया है। जिले में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है।
बताया जा रहा है कि सुबह के समय कालका से रवाना हुई यह ट्रेन शिमला के लिए जा रही थी कि अचानक सनवरा के पास चलती ट्रेन पर पेड़ गिर गया।
इससे इंजन के फ्रंट शीशे और लाइट को नुकसान पहुंचा। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित है। सूचना मिलने के बाद रेलवे कर्मी मौके पर पहुंचे और करीब 2 घंटे बाद रेल लाइन को बहाल कर दिया गया।
अब रेल लाइन बहाल है लेकिन सभी ट्रेन 2 से 3 घण्टे देरी से चल रही हैं।