हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। भारी बारिश के बाद सड़कें धसने का सिलसिला जारी है। अब सोलन कालका हाई वे पर धर्मपुर कसौली रोड धर्मपुर चौक से पास सड़क धँस गयी है।
इसके चलते ट्रैफिक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इससे लोगों को भी परेशानी हुई है।
पुलिस टीम मौके पर है। वाहनों को वाया सुक्की जोहड़ी सनावर डायवर्ट कर दिया गया है।