हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। रोजाना बसों में सफर करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। सरकार ने न्यूनतम बस किराया घटाकर 5 रुपये कर दिया है।
इस बारे में सरकार की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। शुक्रवार से अब न्यूनतम किराया 5 रुपये ही देना पड़ेगा। अभी तक न्यूनतम बस किराया 7 रुपये लिया जा रहा था।
बीते महीने हुई रैली के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने न्यूनतम बस किराया घटाने का ऐलान किया था। अब सरकार ने इस घोषणा को अमल में लाते हुए इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
राजधानी शिमला सहित प्रदेश भर की निजी और सरकारी बसों में अब न्यूनतम किराया 5 रुपये होगा। अधिसूचना के अनुसार पहले 2 किलोमीटर में किराया अब 5 रुपये लिया जाएगा।
3 किलोमीटर तक की दूरी का किराया 7 रुपये होगा। सरकार ने पहले ही महिलाओं का किराया घटाने का फैसला लिया था। यह लागू हो चुका है। अब न्यूनतम किराया घटने से लाखों लोगों को फायदा होगा।