हिमाचल रेडर टीम, चंबा। हिमाचल के चंबा से बड़ी खबर आ रही है। यहां बुधवार को चुवाड़ी क्षेत्र में स्कूल से लौट रहे छात्र छात्राओं पर रंगड़ों ने हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के परछोड में शाम के समय स्कूल से छुट्टी होने के बाद सभी बच्चे घर लौट रहे थे इसी दौरान अचानक रास्ते में इन पर रंगड़ों ने हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से बच्चे चीखने चिल्लाने लगे और इधर उधर भागने लगे।
बताया जा रहा है कि इस हमले में 30 से ज्यादा बच्चे घायल हुए हैं इन्हें अस्पताल ले जाया गया है जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ को छुट्टी दे दी गई है।
बच्चों के चेहरे पेट और गले पर काटने के निशान पड़े हैं। इनमें प्राथमिक और सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे शामिल हैं। घटना के बाद बच्चों के अभिभावक भी अस्पताल पहुंच गए।
फिलहाल कुछ बच्चों का अस्पताल में उपचार चल रहा है जबकि बाकियों को छुट्टी दे दी गई है।