कैबिनेट के फैसलेः सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, बागवानों को भी तोहफा

प्रदेश सरकार की कैबिनेट की बैठक में नौकरियों का पिटारा खोला गया है। बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं।

बैठक में युवाओं के लिए कई पद भरने को मंजूरी दी गई हैं। एनएचएम के तहत प्रदेश में 320 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा कार्टन खरीद पर छह फीसदी सब्सिडी देने को भी मंजूरी दी गई हैं।

बैठक में चीनी की बिक्री पर उचित मूल्य के दुकानदारों को दिए जाने वाले कमीशन को मौजूदा रुपये से बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

मंत्रिमंडल ने जिला बिलासपुर की घुमारवीं तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हटवार को 10 बिस्तरों वाले स्वास्थ्य संस्थान में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया।

बैठक में स्वास्थ्य संस्थान के संचालन हेतु विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों के सृजन एवं भरने के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मलोखर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने का भी निर्णय लिया गया।

किन्नौर जिले की कल्पा तहसील के पांगी में तीन पदों के सृजन व भरने के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने को अपनी स्वीकृति प्रदान की।

बैठक में मण्डी जिले की थुनाग तहसील के शिकारावारी में तीन पदों के सृजन एवं भरने के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की गयी।

बैठक में जिला बिलासपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भाखड़ा को स्तरोन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने सहित चार पदों के सृजन एवं नियुक्ति को भी स्वीकृति प्रदान की गयी।

मंत्रि.परिषद ने जिला बिलासपुर के गेहरवीन एवं कलोल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को स्तरोन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्तरोन्नत करने के साथ ही इन स्वास्थ्य संस्थाओं के प्रबंधन के छह पदों के सृजन एवं भरने का निर्णय लिया।

बैठक में किन्नौर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्पिलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने और आवश्यक पदों को भरने के साथ ही अपग्रेड करने की स्वीकृति दी गई।

बैठक में कुल्लू जिले की आनी तहसील के थहरवी में नया आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की भी स्वीकृति दी गयीं।

बैठक में कांगड़ा जिले के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के जीपी भाली के ग्राम भाली के ग्राम भाली में थेरू में नए आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने और छह पदों को भरने के साथ नए आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने को मंजूरी दी गई।

सोलन जिले के कसौली विधानसभा क्षेत्र के परवाणू में विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों के सृजन एवं भरने के साथ ही नया आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का निर्णय लियां

बैठक में बिलासपुर जिले के श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के जामली में तीन पदों के सृजन व भरने के साथ नया आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की स्वीकृति दी गयीं

सोलन जिले के गढ़खल आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र को 20 बिस्तरों वाले आयुर्वेदिक चिकित्सालय में स्तरोन्नत करने के साथ.साथ विभिन्न श्रेणियों के 11 पदों को भरने का भी निर्णय लिया।

बैठक में सोलन जिले के जडला में विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों के सृजन एवं भरने के साथ नया आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की भी स्वीकृति दी गयीं

बैठक में कांगड़ा जिले के पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम माटेहर में नये आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के साथ ही विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों के सृजन एवं भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गयीं

बिलासपुर जिले के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के जल शक्ति मंडल झंडूता अंतर्गत तलाई में विभिन्न श्रेणियों के चार पदों के सृजन एवं भरने के साथ ही जल शक्ति विभाग का नया उपखण्ड खोलने का निर्णय लिया।

इसने जल शक्ति मंडल घुमारवीं के तहत भाहेड़ में कनिष्ठ अभियंता अनुभाग और जल शक्ति मंडल घुमारवीं के तहत कपहारा में एक अनुभाग खोलने के साथ.साथ विभिन्न श्रेणियों के आठ पदों के सृजन और भरने को मंजूरी दी।

बैठक में कांगड़ा जिले के जल शक्ति संभाग नगरोटा बगवां अंतर्गत कंडी में चार पदों के सृजन एवं भरने के साथ ही नया जल शक्ति खंड खोलने को भी मंजूरी दी गयी।

मंत्रि.परिषद ने सोलन जिले के कसौली विधान सभा क्षेत्र के धर्मपुर में नया जल शक्ति विभाग मण्डल खोलने के साथ.साथ इस संभाग के प्रबंधन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 13 पदों के सृजन और भरने को अपनी सहमति प्रदान की।

सोलन जिले के कनोला उपराला स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में फिटरए टेक्निकल मेक्ट्रोनिक्सए मेकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल एवं कम्प्यूटर आपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के नये ट्रेड प्रारंभ करने तथा विभिन्न श्रेणियों के 14 पदों के सृजन एवं भरने का निर्णय लिया।

मंत्रि.परिषद ने जिला सोलन के कंडाघाट में सरकारी पॉलिटेक्निक ;महिलाद्ध में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पाठ्यक्रम और कांगड़ा जिले के राजकीय पॉलिटेक्निक तलवार में फार्मेसी में डिप्लोमा के साथ.साथ विभिन्न श्रेणियों के आवश्यक पदों के सृजन और भरने का निर्णय लिया।

कांगड़ा जिले के शाहपुर में नया सब फायर स्टेशन खोलने के साथ विभिन्न श्रेणियों के 23 पदों के सृजन और भरने के अलावा इस स्टेशन के लिए 3 दमकल वाहनों की खरीद को मंजूरी प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की।

बैठक में सिरमौर जिले के शासकीय हाई स्कूल कोटरी ब्यास का नाम बदलकर शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय हाई स्कूल कोटरी ब्यासए शासकीय हाई स्कूल सनोग का नाम शहीद रविंदर सिंह चौहान शासकीय हाई स्कूल सनोग, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मानपुर देवरा का नाम शहीद सोहन सिंह मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ करने का निर्णय लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *