हिमाचल के मंडी से बड़ी खबर आ रही है। जिले के करसोग विधानसभा सीट पर दो बार कांग्रेस के विधायक रहे मस्त राम ने सुंदरनगर के एक होटल में पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी।
मस्तराम 70 साल के थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने होटल पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें उन्होंने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है।
सुसाइड नोट में विधायक ने लिखा है कि उनकी मौत के लिए मेरे परिवार और होटल वालों को परेशान न किया जाए। मैं अपनी मौत के लिए खुद जिम्मेदार हूं।
यह भी लिखा कि मेरे पास जो 7,000 रुपये नकदी है, वह उनकी पत्नी को दे दी जाए। पुलिस के अनुसार पूर्व विधायक रविवार शाम को होटल में रहने पहुंचे थे। सोमवार सुबह 10:30 बजे चाय पी, जिसके बाद वह कमरे से बाहर नहीं निकले।
एक बजे होटल का सेवादार कमरे में गया तो उसने पूर्व विधायक को फंदे से लटका पाया। उन्होंने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित करसोग विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर 1993 और 2003 में विधानसभा चुनाव जीता था।