शिमला के चौपाल में जमींदोज हुए चार मंजिला भवन के मलबे से लाखों रुपये मिले हैं। यह पैसा यहां मलबे में दबे लॉकर और एटीएम से निकले हैं।
पुलिस के अनुसार बैंक प्रबंधन ने 24 लाख रुपये निकाल लिए हैं। यूको बैंक के डीजीएम की उपस्थिति में अब मलबे के ढेर से मजदूरों की सहायता से जरूरी दस्तावेजों की तलाश की जा रही है।
सोशल मीडिया पर इस इमारत के ढहने का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। गिरे भवन में पहले बैंक समेत दुकानें चलती थी। जिस दिन यह हादसा हुआ, उस दिन बैंक बंद था।
ऐसे में जानी नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि मलबे में दबे एटीएम में दो लाख कैश, लॉकर में 22 लाख कैश सुरक्षित मिल गया है।