हिमाचल में डाक विभाग ने बड़ी योजना शुरू की है। गरीब परिवारों के लिए सस्ती और अच्छी योजना विभाग लाया है। इसमें आपको साल भर में सिर्फ 299 और 399 रुपये के प्रीमियम भरने हैं।
इसके एवज में आपको 10 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा। एक साल खत्म होने के बाद अगले साल यह बीमा रिन्यू करवाना होगा। इसके लिए डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में लाभार्थी का खाता होना अनिवार्य है।
299 रुपये के बीमा में दुर्घटना से मृत्यु, स्थायी पूर्ण अपंगता या स्थायी आंशिक अपंगता पर 10 लाख रुपये का कवर मिलेगा। इसके साथ 299 रुपये के इस बीमा में दुर्घटना से इलाज में 60,000 रुपये तक का आईपीडी खर्च और ओपीडी में 30,000 रुपये तक का क्लेम मिलेगा।
वहीं 399 रुपये के प्रीमियम में दुर्घटना से मृत्यु, स्थायी पूर्ण अपंगता या स्थायी आंशिक अपंगता पर 10 लाख रुपये, दुर्घटना में घायल होने पर 60,000 तक के आईपीडी मेडिकल क्लेम, 30,000 तक ओपीडी क्लेम, दो बच्चों की पढ़ाई के लिए एक लाख तक का खर्च, दस दिन अस्पताल में रोजाना का एक हजार खर्च, परिवार ट्रांसपोर्ट का 25,000 रुपये तक का खर्च, अंतिम संस्कार के लिए 5,000 तक का खर्च मिलेगा।
अधिक जानकारी के लिए नजदीक के डाकघर से संपर्क कर सकते हैं।