सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना, भाजपा के इस नेता को बताया दावेदार

हिमाचल के बिलासपुर दौरे पर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर कई निशाने साधे। बोले कि कांग्रेसी चिल्लाते हैं, लेकिन उन्हें कोई नहीं सुनता है।

इतिहास गवाह है कि जिसने जितनी आवाज ऊंची की वह कभी वापस विधानसभा नहीं पहुंचा और यही हाल कांग्रेस का होने वाला है। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के समय उनके प्रधानमंत्री आते थे और शो करके चले जाते थे।

लेकिन, हमारे प्रधानमंत्री आते हैं और माल रोड पर पैदल चलकर लोगों से बात करते हैं। प्रधानमंत्री इस माह के अंत में या अगले माह चंबा और बिलासपुर भी आएंगे। 


कांग्रेस के साथी फोन करके कहते हैं कि पूरे देश में तो कांग्रेस खत्म है, अब हिमाचल में थोड़ी सी बची है, उसे रहने दो। सीएम बोले कि मैंने कहा कि यह आपके ही कर्मों का फल है कि आज जनता की नजरों में एक ही लोकप्रिय नेता है और वह नरेंद्र मोदी हैं।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में नवंबर में विधानसभा के चुनाव होंगे। कहा कि कांग्रेस बेरोजगारी मिटाने की बात करती है, लेकिन इसके लिए कांग्रेस ही जिम्मेदार है। 

लंबे समय तक सत्ता में रहकर देश में बेरोजगारी छोड़ गए। अब पीएम मोदी युवाओं को रोजगार के संसाधन तैयार कर रहे हैं। 

इस नेता को बताया दावेदार
सीएम ने कहा कि जीत राम कटवाल ने अपनी विधानसभा के लिए बहुत मेहनत की है। कई सालों से वे जनता और पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। अब आप सबकी बारी है। कटवाल के कार्यों और उनकी मेहनत को देखते हुए आगामी विस चुनाव में फिर से उन्हें सत्ता में लाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *